logo

बस्ती ब्रेकिंग जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बस्ती जनपद के हित में लिया एक और एक्शन।

वर्षों से नजूल की जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ़ जिलाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम।
पहले कलेक्ट्रेट के आस पास के 65 बीघा नजूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम ने उठाया कदम।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर शुरू की कार्रवाई।
दो दिन पहले ही प्रशासन की तरफ से दस बड़े कब्जा धारियों को दिया जा चुका है नोटिस।
पहले सरकारी और अब नजूल की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने उठाया सराहनीय कदम।
गठित टीम तेजी से कर रही नजूल की जमीन को चिन्हित।
चिन्हित जमीन के कब्जा धारियों को दिया जा रहा है नोटिस।
नोटिस का जवाब न देने पर ज़िला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा एक्शन।
या तो दे सर्किल रेट के हिसाब से पैसा या खाली करे जमीन पर प्रथम दृष्टया काम कर रहा है जिला प्रशासन।
जनता के लिए इन नजूल की जमीन पर पार्किंग स्थल का भी होना है निर्माण, बीडीए को मिली जिम्मेदारी।
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के इस पहल से सरकारी राजस्व में होगी भारी वृद्धि और शहर का होगा विकास।

5
727 views